PC: Canva
इस पौधे की चमकदार पत्तियां और सुगंधित फूल न केवल सजावट बढ़ाते हैं, बल्कि घर को एक तरोताजा माहौल भी देते हैं.
रात की रानी की मौजूदगी नकारात्मक सोच को कम करती है और मन को हल्का महसूस कराती है.
इसकी खुशबू से मन शांत होता है और एकाग्रता में सुधार आता है. यह छात्रों या मानसिक कार्य करने वालों के लिए बेहद लाभकारी है.
रात के समय खिलने वाली इसकी भीनी खुशबू तनाव को कम कर अच्छी नींद लाने में मदद करती है.
इसके फूलों की खुशबू मस्तिष्क को शांत करती है, जिससे चिंता, चिड़चिड़ापन और टेंशन कम होता है.
मान्यता है कि यह पौधा घर के रिश्तों में मिठास बनाए रखने में मदद करता है और पारिवारिक कलह को दूर करता है.
वास्तु के अनुसार, रात की रानी का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर लगाना अधिक शुभ होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.