PC: Canva
इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो पौधों की जड़ों और पत्तियों की तेजी से ग्रोथ में मदद करते हैं.
ज्यादा मात्रा में डालने से पौधे की जड़ें जल सकती हैं और धीरे-धीरे पौधा सूखने लगता है.
चाय की पत्ती में नाइट्रोजन ज्यादा होने के कारण पौधों की ग्रोथ रुक सकती है अगर संतुलित मात्रा में न डाली जाए.
6-10 इंच ऊंचे पौधों के लिए हर 30 दिन में सिर्फ 1-2 चम्मच चाय पत्ती की खाद पर्याप्त होती है.
1 फीट से अधिक ऊंचाई वाले पौधों में हर 40-45 दिन में एक मुट्ठी चाय की पत्ती का खाद डालना सही रहता है.
हमेशा खाद डालने के बाद पौधों को पानी दें ताकि चाय पत्ती मिट्टी में अच्छे से मिल सके.
जिन पौधों को 3 महीने में तैयार होना है, उनमें केवल एक बार खाद डालना ही पर्याप्त है.
6 महीने या उससे अधिक समय लेने वाले पौधों में हर महीने चाय पत्ती का खाद दिया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.