घर की खूबसूरती और हवा को साफ रखने वाला स्नेक प्लांट कम पानी में पनपता है.

Photo Credit: Canva

लेकिन ठंड के मौसम में इसे कब और कितना पानी देना है, यह न जानने से पौधा धीरे-धीरे खराब हो सकता है.

ठंड के मौसम में स्नेक प्लांट की ग्रोथ धीमी हो जाती है, इसलिए इसे 1–2 महीने में सिर्फ एक बार पानी देना काफी होता है.

पानी देने से पहले उंगली या लकड़ी की मदद से मिट्टी को कम से कम 3 इंच नीचे तक चेक करें. 

स्नेक प्लांट की पत्तियों पर पानी डालने से फंगल इंफेक्शन और सड़न का खतरा बढ़ जाता है.

गमले के नीचे छेद होना बहुत जरूरी है, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए और जड़ों में न ठहरे.

अगर पौधा एसी रूम या ठंडी जगह रखा है, तो इसकी पानी की जरूरत और भी कम हो जाती है.

अगर पानी देना हो तो सुबह के समय दें, ताकि दिन में नमी धीरे-धीरे सूख सके.

ठंड में पत्तियों पर स्प्रे करना नुकसानदेह हो सकता है, क्योंकि नमी लंबे समय तक बनी रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है भारत का सबसे ठंडा गांव, देखें PHOTOS