स्नेक प्लांट की भी होती है कटाई-छांट! अगर पत्तियां पीली या लंबी हो जाएं, तो इन्हें ट्रिम करना जरूरी है. 

Photo Credit: Canva

स्नेक प्लांट की कटाई-छांट वसंत या गर्मियों में करना सबसे सही रहता है, क्योंकि तब पौधा सक्रिय विकास में होता है.

अगर पत्तियां पीली, टपकती हुई, सूखी या बहुत लंबी और पतली हो जाएं, तो यह ट्रिमिंग का संकेत है.

पत्तियों को जड़ों के पास, उनके आधार के करीब काटें. बीच से काटने से बचें, जब तक बहुत जरूरी न हो.

कटे हुए पत्ते पूरी तरह हटा दें या उन्हें प्रोपेगेशन (नई पौधे उगाने) में उपयोग करें.

काटने के तुरंत बाद ज्यादा पानी न दें. मिट्टी को थोड़ी देर सूखने दें ताकि जड़ें मजबूत रहें.

ट्रिमिंग के बाद कुछ हफ्तों तक फर्टिलाइजर न डालें. नया विकास शुरू होने पर ही पोषण देना चाहिए.

पौधे को मध्यम, अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें. सीधी धूप से बचाएं, ताकि पत्तियां जलें नहीं.

सही देखभाल और हल्की नमी रखने पर पौधा आमतौर पर 2-4 हफ्तों में ट्रिमिंग से उबर जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: अंगूर की बेल लगाने के आसान टिप्स, जानें