एलोवेरा न सिर्फ सुंदर दिखता है, बल्कि यह हेल्थ और ब्यूटी दोनों का नेचुरल खजाना है. 

Photo Credit: Canva

अगर आप इसे घर में लगाना चाहते हैं, तो सही मिट्टी, पानी और धूप का ध्यान रखकर इसे आसानी से बढ़ा सकते हैं.

एलोवेरा के लिए ऐसी मिट्टी बनाएं जिसमें मिट्टी, रेत और खाद सही संतुलन में हो. 

घर लाते समय ऐसा एलोवेरा प्लांट चुनें जिसकी पत्तियां चमकदार, मोटी और हरी हों. 

एलोवेरा की जड़ें पानी जमा होने पर सड़ जाती हैं. इसलिए गमला ऐसा चुनें जिसके नीचे पानी निकलने का रास्ता हो. 

गमले में मिट्टी भरकर बीच में छोटा गड्ढा बनाएं और पौधे को सीधा लगाएं. जड़ों को हल्के हाथ से मिट्टी से ढकें.

एलोवेरा को हल्की धूप पसंद है, लेकिन तेज दोपहर की धूप इसकी पत्तियों को जला सकती है. 

यह पौधा ज्यादा पानी से खराब हो जाता है. गर्मियों में 7–10 दिन बाद और सर्दियों में 15–20 दिन बाद ही पानी दें. 

एलोवेरा को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, लेकिन हर कुछ महीनों में थोड़ा कम्पोस्ट या गोबर खाद डालें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक