PC: Canva
मिट्टी का pH स्तर 5.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए, जिससे पौधा स्वस्थ रहता है.
ट्रेलिस सिस्टम लगाकर कीवी के पौधों को सहारा दें ताकि वे मजबूती से बढ़ सकें.
नियमित रूप से पौधों को पानी दें, लेकिन अधिक पानी से बचें, साथ ही जैविक खाद डालें.
पौधों को कीट और बीमारियों से बचाने के लिए नियमित निरीक्षण और समय-समय पर उपचार जरूरी है.
कीवी के फल तभी तोड़ें जब वे पूरी तरह से पक जाएं और उनमें मिठास आ जाए.
कीवी के लिए रोजाना कम से कम 6-7 घंटे की धूप जरूरी होती है.
कटाई के बाद फल को सही तरीके से संग्रहित करें ताकि उसकी ताजगी और स्वाद बरकरार रहे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.