PC: Canva
चाय की पत्ती और कॉफी पाउडर से बना जैविक खाद धनिया के पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करता है.
चाय की बची हुई पत्ती में नाइट्रोजन भरपूर होता है, जो मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाकर पौधों को पोषण देता है.
कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है, जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है.
बची हुई चाय-पत्ती को फेंकने की बजाय गमले की मिट्टी में मिलाएं. यह एक बेहतरीन खाद का काम करती है.
थोड़ी-सी कॉफी मिट्टी में मिलाने से धनिया ज्यादा हरा और घना होता है, जिससे हर बार कटाई पर अच्छी मात्रा मिलती है.
पौधे को पानी जरूर दें, लेकिन ज्यादा नहीं वरना जड़ें सड़ सकती हैं. नम मिट्टी में धनिया ज्यादा अच्छा उगता है.
इन देसी तरीकों से आप बिना किसी केमिकल के घर में ही ताजा, हरा-भरा धनिया उगा सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.