गेंदे के फूल अच्छी धूप में ही खिलते हैं, इसलिए ऐसे स्थान पर उगाएं जहां दिन में कम से कम 6 घंटे सूर्य का प्रकाश मिले.

PC: Canva

मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं और सुनिश्चित करें कि पानी की निकासी अच्छी हो ताकि जड़ें सड़ें नहीं.

गेंदे के बीजों को 1 से 2 इंच की गहराई पर बोएं और हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम बनी रहे.

खरपतवार फूलों की ग्रोथ को रोकते हैं, इसलिए समय-समय पर घास और अनचाहे पौधे हटाते रहें.

नीम का तेल या जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें ताकि पत्तियों और फूलों पर कीट न लगें.

गेंदे के पौधों को न बहुत अधिक और न बहुत कम पानी दें. मिट्टी में हल्की नमी बनी रहनी चाहिए.

जो फूल मुरझा जाएं, उन्हें हटाते रहें ताकि पौधे में नई कली बनने की प्रक्रिया तेज हो.

गेंदे के फूल घर की सजावट, पूजा-पाठ और रंगोली में उपयोग किए जा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में बढ़ानी है धनिया की ग्रोथ, तो अपनाएं ये टिप्स