पूजा में चढ़े फूल अक्सर बर्बाद हो जाते हैं, लेकिन इन्हें नए पौधों में बदलकर आप अपने घर को सजा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

पूजा के बाद गेंदा के फूलों को फेंकने के बजाय सुखाकर उनसे बीज निकालें और हल्की मिट्टी में डालें. 

गेंदा लगाने के लिए अक्टूबर का महीना उत्तम माना जाता है. इस समय बीज तेजी से अंकुरित होते हैं.

बीज बोने के 5-7 दिन में छोटे पौधे निकलने लगते हैं. जब ये 3-4 इंच लंबे हो जाएं, तो इन्हें धूप में रखें.

पौधे की ऊपरी नोक को 6-8 इंच लंबा होने पर तोड़ दें. इससे पौधे में साइड टहनियां निकलेंगी.

जिन टहनियों पर पुराने या सूखे फूल हों, उन्हें तुरंत काट दें. इससे नई शाखाएं निकलेंगी और पौधा हरा-भरा रहेगा.

महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें. फूल आने के समय पोटाश और फास्फोरस दें.

गेंदा को न तो ज्यादा और न ही बहुत कम पानी दें. नियमित हल्का पानी देने से पौधा संतुलित रहेगा और जड़ों की ग्रोथ अच्छी होगी.

रोजाना 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलने से पौधे की पत्तियां हरी-भरी रहती हैं और फूलों की संख्या बढ़ जाती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पराली से ऐसे तैयार करें पशुओं के लिए पौष्टिक आहार