Photo Credit: Canva
रोजमेरी सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि बालों और सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसकी पत्तियां घर को फ्रेश बनाती हैं.
यह पौधा हल्की, भुरभुरी और अच्छे ड्रेनेज वाली मिट्टी पसंद करता है. 60% मिट्टी, 30% रेत और 10% कम्पोस्ट लें.
रोजमेरी के लिए टेराकोटा या सिरेमिक के गमले परफेक्ट रहते हैं. इनमें पानी जमा नहीं होता और जड़ें सड़ती नहीं हैं.
रोजमेरी को रोज़ाना 4–5 घंटे सीधी धूप चाहिए. बरसात में इसे रोशनी वाली जगह रखें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
मिट्टी को हमेशा गीला न रखें. जब मिट्टी सूख जाए तभी पानी दें और पत्तियों पर सीधे पानी डालने से बचें.
बीज से उगाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए 4–5 इंच की तना काटकर कटिंग लगाएं. कुछ दिनों में नई जड़ें निकल आएंगी.
इसकी तेज सुगंध मच्छरों और कीटों को दूर रखती है, जिससे बगीचा प्राकृतिक रूप से सुरक्षित रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.