बागवानी आज सिर्फ शौक नहीं, बल्कि तनाव दूर करने और प्रकृति से जुड़ने का बेहतरीन तरीका बन चुकी है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में पौधे सूख जाते हैं या सही तरीके से बढ़ नहीं पाते. 

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे तेजी से बढ़ें, तो बागवानी के इन नियमों को जरूर जानें.

पौधों को रोज 4–6 घंटे हल्की धूप जरूर दें. सुबह की धूप सबसे लाभकारी होती है, जबकि तेज धूप से पत्तियां झुलस सकती हैं.

हल्की, पानी निकास वाली मिट्टी चुनें. गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाने से जड़ों को मजबूती मिलती है.

ज्यादा पानी जड़ों को सड़ा सकता है. सिंचाई से पहले मिट्टी की नमी जांचें और जरूरत अनुसार ही पानी दें.

हर 10–15 दिन में जैविक खाद देने से पौधों की बढ़वार तेज होती है और फूल-फल अच्छे आते हैं.

तुलसी, मनी प्लांट, पुदीना और गेंदा जैसे पौधे कम देखभाल में भी अच्छे परिणाम देते हैं.

खरपतवार पोषण छीन लेते हैं. समय-समय पर निराई-गुड़ाई और मल्चिंग से पौधे स्वस्थ रहते हैं.

बेल वाले पौधों को सहारा दें और मुरझाए फूल-पत्ते हटाते रहें, इससे नई कलियां जल्दी आती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है भारत का सबसे ठंडा गांव, देखें PHOTOS