Photo Credit: Canva
ऐसे में कुछ देसी उपाय अपनाकर आप अपने पौधों को कीड़ों से बचा सकते हैं और उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं.
1 लीटर पानी में आधा चम्मच लिक्विड हैंडवॉश और थोड़ा सर्फ मिलाकर स्प्रे करें. यह कीड़ों को पौधे से दूर रखता है.
नीम के तेल का पानी में घोल बनाकर पौधों पर छिड़काव करें. यह प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है.
साबुन को पानी में मिलाकर छिड़काव करें. यह पौधों पर लगे सफेद कीड़ों को मारने में कारगर है.
हल्दी के पानी का छिड़काव करने से कीड़े नहीं पनपते और पौधे मजबूत रहते हैं.
सभी उपाय शाम को करें ताकि रात भर घोल का असर बना रहे और कीड़े हट जाएं.
छिड़काव के अगले दिन सुबह पौधों में पानी डालें. इससे घोल का असर मिट्टी में समा जाता है और पौधा हरा-भरा रहता है.
पौधों के आसपास गंदगी या पानी जमा न होने दें. स्वस्थ मिट्टी कीड़े पनपने नहीं देती.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.