PC: Canva
मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए चाय पत्ती, अंडे के छिलके और मैग्निसियम सल्फेट बेहद असरदार माने जाते हैं.
इसके लिए आप सबसे पहले इन तीनों चीजों को बराबर मात्रा में लेकर मिक्सर में पीसें और इसका पाउडर तैयार कर लें.
इसके बाद आप एक लीटर पानी में ये पाउडर और आधा कप छाछ डाल कर मिलाए और अच्छे से घोल तैयार करें.
अब घर पर बनी इस खाद को आप सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में डाल सकते हैं ताकि जड़ों को बेहतर पोषण मिल सके.
फर्टिलाइजर डालने के साथ-साथ इसे पौधे की जड़ों और पत्तियों पर स्प्रे भी करें. इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी.
इस घोल में मौजूद नमी और पोषक तत्व मनी प्लांट को गर्मी के असर से बचाते हैं औरे इसे तरोताजा और हरा-भरा रखते हैं.
सप्ताह में एक बार यह खाद डालने से बेल घनी होगी, पत्तियां चमकेंगी और सूखना भी बंद हो जाएगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.