अगर आप भी घर की बालकनी में टमाटर उगाना चाहते हैं तो अब खेत की जरूरत नहीं. 

Photo Credit: Canva

टमाटर की खेती जून-जुलाई, नवंबर-दिसंबर और फरवरी-मार्च में होती है. 

इसे गमले में लगाने के लिए अक्टूबर के बाद का समय सबसे सही रहता है.

टमाटर की जड़ें बड़ी और चौड़ी होती हैं. कम से कम 20 इंच चौड़ा गमला या 5 गैलन की बाल्टी बेस्ट होती है.

घर में आए पके हुए टमाटर से अच्छे बीज निकालें, उन्हें सुखाएं और फिर गमले में बोएं. 

गमले की मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं. नीचे कंकड़ या बालू डालें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.

बीजों को 2-3 इंच गहराई में बोएं और हल्का पानी दें. अंकुर निकलने पर गमले को धूप वाली जगह रखें.

थोड़ी सी मेहनत से आप इतने टमाटर उगा सकते हैं कि बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये टिप्स!