Photo Credit: Canva
चायपत्ती में मौजूद नाइट्रोजन तुलसी की पत्तियों को घना, चमकदार और गहरा हरा बनाता है.
ताजी चायपत्ती को पानी में भिगोकर 24 घंटे छोड़ दें. यह घोल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है.
इस घरेलू खाद का नियमित उपयोग मिट्टी को हल्का, पोषक और फायदेमंद बनाता है.
अगर तुलसी की पत्तियां काली या सिकुड़ रही हैं, तो यह फंगस संक्रमण है. हल्दी एक प्राकृतिक एंटी-फंगल है.
1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर स्प्रे बनाएं. इसे 15 दिन में एक बार पौधे की पत्तियों और तनों पर छिड़कें.
हल्दी न केवल फंगस रोकती है बल्कि पौधे को मजबूत बनाती है, जिससे वह मौसम बदलने पर भी सूखता नहीं.
समय-समय पर पौधे की टॉप लीफ प्रूनिंग करने से नई शाखाएं निकलती हैं और तुलसी घनी, भरपूर और सुंदर दिखती है.
तुलसी को न ज्यादा पानी चाहिए न बहुत कम. साथ ही, मिट्टी को समय-समय पर हल्का ढीला करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.