घर के आंगन में तुलसी का पौधा न सिर्फ शुद्ध हवा देता है, बल्कि रोग और नकारात्मक ऊर्जा से भी बचाता है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन मौसम के बदलावों में इसे सुरक्षित रखना जरूरी है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय तुलसी को हमेशा हरा-भरा बनाए रखते हैं.

अगर तुलसी के पत्ते सिकुड़ने लगें या छोटे सफेद कीट दिखाई दें, तो लकड़ी जलाकर निकली राख को पौधे पर छिड़क दें. 

तुलसी की जड़ों और पत्तों पर नींबू का रस मिलाकर पानी में डालें. 2–3 दिन ऐसा करने से फंगल इन्फेक्शन कम होते हैं.

दो-तीन दिन पुरानी खट्टा हो चुकी छाछ को तुलसी की जड़ों में डालने से पौधा हरा-भरा रहने लगता है. 

सर्दियों में पत्तियाँ ज्यादा टूट रही हों, तो नींबू का रस और छाछ मिलाकर 4–6 घंटे रहने दें और फिर पौधे में डालें. 

तुलसी को मौसम के असर से बचाने के लिए गोबर का बचा हुआ खाद मिट्टी और रेत में मिलाकर पौधे के आसपास डालें. 

घर के किचन में मौजूद नींबू, छाछ और राख जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी तुलसी को स्वस्थ रख सकते हैं.

अगर तुलसी में भयानक बीमारी का प्रकोप हो जाए, तो फसल में उपयोग होने वाली हल्की दवा का स्प्रे कर दें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!