पानी में उगाया जाने वाला बांस दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही नाज़ुक भी होता है. 

Photo Credit: Canva

थोड़ी सी गलती इसकी पत्तियों को पीला और जड़ों को सड़ा सकती है. सही देखभाल से यह सालों तक हरा-भरा रह सकता है.

बांस को हमेशा साफ, ताजा और फिल्टर्ड पानी में रखें. नल का क्लोरीन युक्त पानी जड़ों को नुकसान पहुंचाता है.

पानी में काई और शैवाल न जमे, इसके लिए हफ्ते में एक बार पानी बदलें और जड़ों को हल्के हाथ से धो लें.

कंटेनर में इतना ही पानी डालें, जिससे केवल जड़ें डूबी रहें. ज्यादा पानी तने को सड़ा सकता है.

बांस को उजली जगह पर रखें, लेकिन सीधी धूप न पड़े. तेज धूप से पत्तियां जलकर पीली या भूरी हो जाती हैं.

18 से 32 डिग्री सेल्सियस तापमान सबसे बेहतर होता है. एसी, हीटर और तेज ठंडी हवा से पौधे को दूर रखें.

हर 2–3 महीने में बहुत पतली तरल खाद (NPK 10-10-10 या 20-20-20) दें. ज्यादा खाद पौधे को जला सकती है.

कुछ पत्तियों का पीला होना प्राकृतिक हो सकता है, लेकिन उन्हें समय पर काट दें ताकि नई पत्तियों की ग्रोथ हो सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!