गुलाब के पौधों को सही समय और मात्रा में खाद देना उनकी सेहत और फूलों की खूबसूरती के लिए जरूरी है.

PC: Canva

गुलाब के बढ़त वाले मौसम में आमतौर पर 3-4 बार पौधों को खाद देना चाहिए ताकि उनकी ग्रोथ और फूलों की गुणवत्ता बनी रहे.

हर फूल चक्र के बाद 2–6 हफ़्ते में पौधे को खाद देना लाभकारी है, इससे नई ग्रोथ मजबूत और अधिक फूल देने वाली बनती है.

जलवायु, मिट्टी की गुणवत्ता और गुलाब की किस्म के अनुसार खाद की मात्रा और समय में बदलाव करना चाहिए.

सर्दियों में गुलाब के पौधों को खाद देने से बचें क्योंकि इससे नई ग्रोथ प्रभावित हो सकती है.

सर्दियों की शुरुआत से 6–8 हफ़्ते पहले खाद देना रोक दें ताकि पौधों की तैयारी ठंड के लिए सही हो.

नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश वाले मिश्रित खाद से गुलाब के पौधे स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं.

खाद देने के नियमित अंतराल बनाए रखने से पौधों को निरंतर पोषण मिलता है और ग्रोथ बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आप भी तो नहीं खरीद रहे कीड़े वाले अमरूद, ऐसे करें पहचान