Photo Credit: Canva
बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने गुलाब को फिर से ताजा और हरा-भरा बना सकते हैं.
ज्यादा या बहुत कम पानी देने से गुलाब की जड़ें सड़ जाती हैं, जिससे पत्ते पीले पड़ जाते हैं. हमेशा मिट्टी को हल्का नम रखें.
गुलाब को रोज कम से कम 6 घंटे की धूप चाहिए. अगर पौधा छांव में रखा है, तो उसे ऐसी जगह शिफ्ट करें जहां सीधी धूप मिले.
बहुत तेज धूप में भी पत्तियां जल सकती हैं और पीली पड़ सकती हैं. दोपहर की तेज़ धूप से पौधे को बचाएं.
मिट्टी में नाइट्रोजन या मैग्नीशियम की कमी होने पर पत्तियां पीली हो जाती हैं. महीने में एक बार जैविक खाद दें.
एफिड्स और फफूंदी जैसे कीट गुलाब की पत्तियों का रस चूस लेते हैं, जिससे पत्ते पीले पड़ जाते हैं.
अगर मिट्टी बहुत सख्त या पानी रोकने वाली है, तो जड़ें दम घुटने से खराब होती हैं. रेतीली और भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.