Photo Credit: Canva
थोड़ी सी समझदारी और सही देखभाल से आप ठंड के मौसम में भी इस पौधे को सुरक्षित रख सकते हैं.
सर्दियों में अपराजिता को रोजाना कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप जरूर दें. सुबह की हल्की धूप पौधे को गर्माहट देती है.
रात में तापमान तेजी से गिरता है, जो पौधे के लिए नुकसानदायक है. ज्यादा ठंड पड़ने पर गमले को घर के अंदर रखें
ठंड में मिट्टी देर तक गीली रहती है. ऐसे में रोज पानी देना जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है.
गमले की मिट्टी के ऊपर सूखी पत्तियां, भूसा या नारियल का बुरादा बिछा दें. इससे मिट्टी की नमी बनी रहती है.
तेज ठंडी हवा सीधे पौधे को नुकसान पहुंचाती है. इसलिए अपराजिता को खुले स्थान पर रखने से बचें.
अपराजिता गर्म और मध्यम मौसम का पौधा है. बहुत ज्यादा ठंड में इसकी बढ़वार रुक जाती है.
अगर पत्तियां मुरझाने लगें या रंग बदलने लगे, तो यह ठंड का संकेत हो सकता है. तुरंत पौधे की देखभाल में बदलाव करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.