विंटर जैस्मिन कम तापमान में भी आसानी से फूल देता है. यह अन्य किस्मों की तुलना में ज्यादा मजबूत होता है.

Photo Credit: Canva

हल्की, भुरभुरी और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चमेली को तेजी से बढ़ने में मदद करती है. 

चमेली के लिए 8–10 इंच का गमला सबसे अच्छा माना जाता है. गमले के नीचे ड्रेनेज होल जरूर हों.

5–6 इंच की हरी कलम को मिट्टी में लगाकर भी चमेली आसानी से बढ़ती है. 

ठंड के मौसम में रोज पानी देना जरूरी नहीं है. जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे तभी पानी दें. 

सर्दियों में पौधे को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती. महीने में एक बार हल्की ऑर्गैनिक खाद डालें.

अगर रात में तापमान बेहद गिर जाता है, तो चमेली के गमले को किसी दीवार या सुरक्षित कोने के पास रखें. 

पुरानी, सूखी या पीली पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहें. इससे पौधा एनर्जी बचाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस का दूध अचानक घट गया? आजमाएं ये 7 उपाय!