Photo Credit: Canva
सही धूप, संतुलित पानी और कुछ नेचुरल चीज़ों की मदद से आप सर्दियों में भी गुलाब के पौधों में जान डाल सकते हैं.
ठंड में गुलाब जल्दी मुरझाने लगता है, इसलिए पत्ते, कलियां और फूल सूख तो नहीं रहे, इस पर नियमित नजर रखें.
गुलाब के गमले में 2–3 चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती मिलाने से मिट्टी पोषक बनती है और नई पत्तियां आने लगती हैं.
नींबू के टुकड़े पानी में डालकर कुछ दिन रखें और उसी पानी का स्प्रे करने से पौधा हरा-भरा रहता है और फूल ज्यादा आते हैं.
गुलाब के पौधों को रोज़ कम से कम 5–6 घंटे धूप जरूर दें, वरना ग्रोथ रुक सकती है और फूल नहीं आएंगे.
सर्दियों में ज्यादा पानी नुकसानदायक होता है. मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें, गीली मिट्टी में पानी न डालें.
हर 15 दिन से 1 महीने में वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद डालें ताकि पौधे को जरूरी पोषण मिलता रहे.
सूखी शाखाओं और पत्तों को काटने से नई ग्रोथ होती है और पौधा ज्यादा फूल देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.