सर्दियों में अक्सर तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है, पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और ग्रोथ रुक जाती है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन अगर सही तरीके अपनाए जाएं, तो ठंड के मौसम में भी तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ रखा जा सकता है.

जब रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे जाए, तो तुलसी को खुली जगह से हटाकर हल्की गर्म जगह पर रखें.

तुलसी को रोज सुबह 5–6 घंटे की धूप जरूर दिलाएं, लेकिन ठंडी हवाओं से बचाकर रखें.

अच्छी जल निकासी वाली ढीली मिट्टी इस्तेमाल करें, ताकि पानी जमा न हो और जड़ें सड़ने से बचें.

सर्दियों में ज्यादा पानी नुकसानदेह है. मिट्टी बस हल्की नम रहे, पूरी तरह गीली नहीं.

केवल सूखी या पीली पत्तियां ही हटाएं. ज्यादा कटाई से पौधा कमजोर पड़ सकता है.

तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां ताजी हवा मिले, लेकिन ठंडी हवा का सीधा झोंका न लगे.

पत्तियों पर दाग या कीड़े दिखें तो केमिकल की जगह नीम तेल का छिड़काव करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुपालकों की ये 3 बड़ी गलतियां घटा देती हैं दूध!