ठंड का मौसम भले ही सर्द हो, लेकिन यह रंग-बिरंगे फूलों से घर को सजाने का सबसे अच्छा समय होता है. 

Photo Credit: Canva

गुलदाउदी सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फूल है जो लाल, पीले, गुलाबी और सफेद रंगों में खिलता है. 

गेंदा सर्दियों में उगाना बेहद आसान है. इसके पीले और नारंगी फूल बगीचे में रौनक बढ़ाते हैं और मच्छरों को भी दूर रखते हैं. 

डहलिया के बड़े और आकर्षक फूल किसी भी गार्डन को शानदार बना देते हैं. सर्दियों के लिए यह परफेक्ट फूल है. 

दिल के आकार की पंखुड़ियों वाला पैंसी फूल ठंडी हवा और हल्के फ्रॉस्ट को भी झेल लेता है. 

स्नैपड्रैगन गुलाबी, सफेद और पीले रंगों में मिलने वाला खूबसूरत फूल है. इसका आकार इसे खास बनाता है. 

पेटुनिया फूल पर्पल, रेड और व्हाइट रंगों में खिलते हैं. ये महीनों तक ताजगी बनाए रखते हैं. 

Next: सर्दियों में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये टिप्स!