घर की सुंदरता और ताजगी बनाए रखने में इनडोर पौधों की बड़ी भूमिका होती है. 

Photo Credit: Canva

सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है. सही देखभाल से आप ठंड में भी इन्हें स्वस्थ रख सकते हैं.

सर्दियों में पौधों को 2–3 घंटे हल्की धूप जरूर दें. उन्हें खिड़की के पास रखें, लेकिन सीधे ठंडी हवा से बचाएं.

ठंड में पौधों को कम पानी चाहिए. मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही पानी दें, वो भी सुबह के समय.

ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं. गमले में पानी जमा न होने दें, वरना पौधा कमजोर हो जाएगा.

सर्दियों में हवा सूखी होती है. पौधों के पास पानी से भरा बर्तन रखें या हल्का स्प्रे करें, ताकि नमी बनी रहे.

ठंड में पौधों की ग्रोथ धीमी रहती है. महीने में सिर्फ एक बार हल्की ऑर्गेनिक खाद या वर्मीकम्पोस्ट दें.

धूल जमी पत्तियां सांस नहीं ले पातीं. हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से पत्तियां जरूर पोंछें.

पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां एसी, कूलर या ठंडी हवा का सीधा झोंका न लगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!