नींबू सिर्फ विटामिन-सी का खजाना नहीं, बल्कि सर्दियों में भी खूबसूरत गार्डन की शोभा बढ़ाता है. 

Photo Credit: Canva

थोड़ी मेहनत और सही देखभाल से पौधा फलने-फूलने में मजबूत रहता है और बंपर पैदावार देता है.

नींबू के पौधे को सुबह की हल्की धूप दें. दिन में कम से कम 4-5 घंटे धूप मिलने से पौधा स्वस्थ रहता है.

सर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं, इसलिए पौधे को अधिक पानी न दें. सप्ताह में 1-2 बार हल्का पानी पर्याप्त होता है.

नींबू को हवादार और पानी निकालने वाली मिट्टी पसंद है. हल्का कार्बनिक खाद या किचन कम्पोस्ट डालें.

नींबू के चारों तरफ नेट या शीट लगाकर ठंडी हवाओं से बचाएं. छोटे पौधों को कमरे में रखना भी सुरक्षित विकल्प है.

सर्दियों में भी पत्तों पर कीट या धब्बे दिखें तो नीम या घरेलू कीटनाशक का छिड़काव करें. यह पौधे को स्वस्थ रखता है.

जब पौधे में फूल लगें, तो अधिक पानी न डालें. ज्यादा पानी से फूल झड़ जाते हैं और पैदावार कम हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस का दूध अचानक घट गया? आजमाएं ये 7 उपाय!