Photo Credit: Canva
5–10 रुपये में मिलने वाली फिटकरी गुलाब के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
फिटकरी मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीट और फंगस को खत्म करने में मदद करती है.
एक मग पानी में फिटकरी को पीसकर डालें और अच्छी तरह घोल बना लें. इस हल्के घोल को सीधे पौधे की जड़ों में डालें.
फिटकरी डालने से एक दिन पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और उसे थोड़ा सूखने दें.
गुलाब के पौधे को रोज 5–6 घंटे धूप जरूरी होती है. सर्दियों में ज्यादा पानी देने से बचें और तभी पानी दें.
सर्दियों में सूखी और कमजोर टहनियों की छंटाई करें. हर 15–20 दिन में सरसों की खली या सड़ी गोबर की खाद डालें.
फिटकरी का इस्तेमाल महीने में सिर्फ एक बार करें. ज्यादा मात्रा मिट्टी की गुणवत्ता खराब कर सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.