Photo Credit: Canva
कुछ आसान घरेलू टिप्स से आप उसकी जड़ों को सुरक्षित रखकर तेजी से नई पत्तियाँ उगा सकते हैं.
सर्दियों की कोमल धूप तुलसी की जड़ों को गर्माहट देती है और ओस का असर कम करती है, जिससे पौधा कमजोर नहीं होता.
तुलसी हल्की नमी पसंद करती है. लगातार गीली मिट्टी या जमा पानी जड़ों को सड़ा सकता है, इसलिए सिंचाई संतुलित करें.
ठंडी रातों में तुलसी के आसपास भूसा, सूखी पत्तियां या पुआल बिछा दें. यह जड़ों को गर्म रखता है.
ड्राई ब्रांचेज निकाल देने से पौधे की ऊर्जा नई पत्तियों की ग्रोथ में लगती है और तुलसी तेज़ी से भरने लगती है.
हल्की मात्रा में ऑर्गेनिक खाद डालने से तुलसी को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और पत्तियां अधिक हरी और ताजी बनती हैं.
सर्द हवा तुलसी को सुखा देती है. पौधे को दीवार के पास या ऐसी जगह रखें जहां सर्द हवाएं सीधे न लगें.
गमले के नीचे अच्छे ड्रेनेज होल जरूरी हैं ताकि पानी रुककर मिट्टी को भारी न बनाए और जड़ें स्वस्थ रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.