सर्दियों में ठंडी हवाओं और कम धूप का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं, पौधों पर भी दिखता है. 

Photo Credit: Canva

मनी प्लांट से लेकर गार्डन के पौधे तक पीले पड़ने लगते हैं. लेकिन सही देखभाल से इन्हें पूरी सुरक्षित रखा जा सकता है.

सर्दियों में पौधों को उस स्थान पर रखें जहां सबसे लंबे समय तक सीधी धूप मिलती हो. 

ज्यादा ठंड या पाला पड़ने की उम्मीद हो तो पौधों को रात में कपड़े, जूट की बोरी या प्लास्टिक कवर से ढक दें. 

सर्दियों में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए अधिक पानी देना नुकसानदायक है. शाम को पानी बिल्कुल न दें.

ठंड में सुबह या दोपहर का समय ही पानी देने के लिए सही है. इस समय धूप मिट्टी को हल्का गर्म रखती है.

ठंड में पौधों की ग्रोथ धीमी होती है, इसलिए बोन मील, पोटैशियम या जैविक खाद दें. 

गमले की मिट्टी पर सूखी पत्तियां, पुआल या घास की मोटी परत बिछाएं. इससे जड़ें गर्म रहती हैं.

पौधे के सूखे, पीले या मृत हिस्सों को तुरंत हटा दें. हफ्ते में एक बार नीम तेल का हल्का स्प्रे करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!