घर के पौधों में फूल नहीं आ रहे या टमाटर में फल नहीं लग रहे? अब केमिकल खाद छोड़िए. 

Photo Credit: Canva

चावल और दही से बना यह देसी लिक्विड फर्टिलाइजर सिर्फ 20 दिन में पौधों की ग्रोथ चौंकाने वाला रिजल्ट देता है.

चावल के पानी में मौजूद स्टार्च, विटामिन-B और मिनरल्स मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाते हैं.

दही का नाइट्रोजन और फास्फोरस पौधों की ग्रोथ बढ़ाते हैं, चावल के पानी के साथ मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं.

एक कटोरी चावल को आधा लीटर पानी में धोकर फेंकें, फिर आधा लीटर साफ पानी डालकर 2 घंटे रखें और छान लें.

बोतल में पानी डालें, ढक्कन की जगह सूती कपड़ा बांधें, 3रे दिन 1 चम्मच दही मिलाएं और 2 दिन रखें.

यह घोल बहुत ताकतवर होता है. 5 मिली फर्टिलाइजर को आधा लीटर पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करें. 

लगातार 10 दिन में पौधा घना होने लगेगा, नई पत्तियां और कलियां दिखेंगी. इस दौरान ज्यादा पानी देने से बचें.

इस फर्टिलाइजर से फूल गिरते नहीं हैं. 20 दिन के अंदर छोटे-छोटे टमाटर गुच्छों में नजर आने लगते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!