कई लोग गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पौधे खरीद लेते हैं, लेकिन कुछ पौधे सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं.

Photo Credit: Canva

अरंडी का पौधा: आकर्षक दिखने वाला यह पौधा खतरनाक है. इसके बीज में मौजूद राइसिन प्रोटीन जानलेवा हो सकता है.

वैज्ञानिक रिपोर्ट्स के अनुसार, अरंडी के बीज खाने से उल्टी, डायरिया और गंभीर स्थिति में मौत तक हो सकती है.

कनेर: इसके फूल और पत्तियों के संपर्क से उल्टी और हार्टबीट धीमी होने जैसे लक्षण हो सकते हैं.

डैफोडिल: खूबसूरती के लिए मशहूर यह पौधा भी जहरीला है. इसके सेवन से कार्डियक अरेस्ट और डायरिया का खतरा होता है.

हाइड्रेंजिया: इसके फूल सुंदर जरूर हैं, लेकिन इनमें मौजूद सायनाइड तत्व इंसानों और पालतू जानवरों दोनों के लिए हानिकारक है.

गार्डन सजाते समय केवल सुंदरता नहीं, पौधों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य प्रभावों को भी ध्यान में रखना जरूरी है.

पौधे लाने से पहले उनकी प्रजाति और संभावित दुष्प्रभावों की जानकारी जरूर लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गिर गाय का दूध क्यों है इतना हेल्दी, जानें खासियत!