गोपालन आज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. क्रौस के बाद सही देखभाल न करने से गाय की सेहत पर असर पड़ता है.

Photo Credit: Canva

गाय को क्रॉस कराए जाने के बाद 45 दिन तक सरसों का खल बिल्कुल न दें. इससे उनके पाचन पर असर नहीं पड़ेगा.

45 दिन बाद गाय को रोज 250 ग्राम सरसों का खल दें. आगे इसे धीरे-धीरे बढ़ाएं.

क्रॉस के बाद खाने की मात्रा कम करने की भूल न करें. पशु के लिए सभी पोषक तत्व जरूरी हैं.

भोजन में मिनरल, प्रोटीन और विटामिन शामिल करें. रिपीट की समस्या नहीं आती.

गोपालन में समय और ध्यान दें. केवल दूध निकालना ही नहीं, देखभाल भी जरूरी है.

यदि गाय को केवल सीमित समय के लिए पालते हैं और ध्यान नहीं देते, तो स्वास्थ्य और प्रजनन पर असर पड़ता है. 

सही पोषण और नियमित देखभाल से गाय रिपीट नहीं होती. गाय का शरीर मजबूत होता है और दूध उत्पादन बेहतर रहता है.

हर समय स्वास्थ्य और आहार पर ध्यान दें. छोटी लापरवाही भी नुकसान दे सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: अपनाएं बकरी-मुर्गी पालन का ये देसी फॉर्मूला, होगी बंपर कमाई