Photo Credit: Canva
अनानास के ऊपरी हिस्से (टॉप) को काटकर 2-3 दिन तक सूखने दें, इससे सड़न की संभावना कम हो जाती है.
गमले में ऐसी मिट्टी डालें जिसमें पानी रुक न सके और जो जैविक खाद से भरपूर हो.
सप्ताह में 2-3 बार पानी दें ताकि जड़ें हल्की गीली रहें लेकिन जलभराव न हो.
पौधे को मजबूत और हरा-भरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर खाद डालें और कीटों से बचाव करें.
अनानास का पौधा फल देने में 1 से 2 साल तक का समय लेता है, इसलिए नियमित देखभाल जरूरी है.
जब फल का रंग हरे से पीले में बदल जाए, तो समझिए आपका अनानास तोड़ने के लिए तैयार है.
अपने बगीचे में उगाया अनानास न केवल स्वादिष्ट होगा बल्कि रासायनिक रहित और पोषक तत्वों से भरपूर भी रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.