Photo Credit: Canva
बकरी का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है और मांस त्योहारों व शादी समारोहों में अच्छे दाम पर बिकता है.
बकरियां जल्दी-जल्दी बच्चे देती हैं, जिससे निवेश पर जल्दी लाभ मिलता है.
बकरी का बीट खेतों के लिए जैविक खाद का काम करता है, जिसे 8-10 रुपये किलो में बेचा जा सकता है.
छोटे और सीमांत किसान भी कम खर्च में बकरी पालन शुरू कर सकते हैं और तत्काल नकद आमदनी पा सकते हैं.
3 महीने का बच्चा खरीदकर 9-10 महीने में वयस्क हो जाता है और डेढ़ साल में 4 और बच्चे जन्म लेते हैं.
रोजाना 5-6 घंटे बकरी पालन में देने से भी किसान 50-60 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं.
कश्मीर जैसे ठंडे क्षेत्रों में मांस की खपत अधिक है, जिससे वहां बकरी पालन ज्यादा लाभकारी साबित होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.