गरीबों के लिए ATM हैं ये बकरियां, दूर हो जाएगी पैसों की तंगी

PC: Canva

बकरी पालन कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. इससे अच्छी कमाई होती है.

 लेकिन अगर आप उन्नत नस्ल की बकरियों को पालते हैं, तो कमाई और भी ज्यादा होती है.

सनेने नस्ल की बकरी खास मानी जाती है,  क्योंकि इसके मीट और दूध की मार्केट में अच्छी डिमांड है.

 यह बकरी रोजाना करीब 3 से 4 लीटर दूध देती है, जो स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है.

 इसलिए किसान इसे पालकर कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सिरोही नस्ल की बकरी भी दूध और मांस दोनों के लिए जानी जाती है. यह राजस्थान के सिरोही जिले में पाई जाती है.

 सिरोही नस्ल के बकरे भी काफी महंगे बिकते हैं. इसकी कीमत एक लाख रुपये तक होती है.

वहीं बीटल नस्ल को भी एक बेहतरीन उन्नत नस्ल माना जाता है. यह बकरी रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है.

खास बात यह है कि बच्चों को दूध पिलाने के दौरान भी लगभग 1.5 से 1.9 लीटर तक दूध देती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्रा भैंस क्यों है डेयरी फार्मिंग की रानी! जानें