बकरी पालन में सबसे बड़ी चुनौती है समय रहते बीमारी पहचानना. छोटी-सी लापरवाही दूध उत्पादन घटा देती है.

Photo Credit: Canva

स्वस्थ बकरी का तापमान हमेशा 101.5°F से 103.5°F तक रहता है. इससे कम ज्यादा तापमान रोग का संकेत है. 

अगर पानी पीना अचानक कम हो जाए तो यह किडनी या पाचन समस्या की चेतावनी है. 

बकरी के खुर उसकी सेहत का दर्पण होते हैं. खुर में बदबू, नरमी, दरार या लंगड़ाहट खुर रोग के लक्षण हैं. 

अगर खुर में सड़न हो जाए, तो बकरी चलने में दर्द महसूस करती है और खाना कम खाती है. इससे दूध उत्पादन कम जाता है. 

यदि बकरी को कहीं कोने में बैठा हुआ, भारी सुस्ती में या अलग-थलग दिखें, तो यह बीमारी की शुरुआत हो सकती है.

जो बकरी अचानक चारा या दाना कम खाने लगे, वह निश्चित रूप से किसी आंतरिक परेशानी से गुजर रही होती है. 

स्वस्थ बकरी स्थिर मात्रा में दूध देती है. यदि दूध एकदम कम हो जाए, तो तुरंत जांच करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 725 लीटर तक दूध देती है ये गाय, किसानों को बना देगी अमीर