PC: Canva
खासकर ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां कम खर्च और कम जगह में भारी मुनाफा देती हैं, जिससे किसान खुशहाल हो रहे हैं.
इन बकरियों को पालने के लिए बड़े खेत की जरूरत नहीं. किसान इन्हें घर या खेत के पास रखकर आसानी से पाल सकते हैं.
यह नस्ल कम चारे में भी जल्दी बढ़ती है और जल्द ही बिक्री योग्य मांस देती है, जिससे निवेश पर जल्दी रिटर्न मिलता है.
आमतौर पर काली रंग की होती हैं, लेकिन कुछ भूरे, सफेद या स्लेटी रंग की भी मिल जाती हैं, जिससे पहचान आसान होती है.
दो साल में औसतन तीन बार बच्चों का उत्पादन करती हैं. एक बार में 2–3 बच्चे आम हैं.
ब्लैक बंगाल बकरियों का मांस औषधीय गुणों से भरपूर होता है. बाजार में यह 1000–1200 रुपये प्रति किलो बिकता है.
10 मादा बकरियों से शुरू करके एक साल में 25–30 बच्चों का झुंड तैयार किया जा सकता है.
इन बकरियों को ज्यादा दवा या विशेष व्यवस्था की जरूरत नहीं होती. सामान्य और थोड़ी देखभाल से भी पालन संभव है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.