किसान अब सिर्फ खेती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बकरी पालन से भी अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. 

Photo Credit: Canva

ब्लैक बंगाल बकरी की नस्ल कम खर्च में पालन योग्य, जल्दी प्रजनन करने वाली और मांस की उच्च मांग वाली है.

इस नस्ल की पहचान इसकी काली त्वचा होती है. कभी-कभी भूरे या ग्रे रंग की बकरियां भी देखने को मिलती हैं.

यह बकरी आकार में छोटी होती है, लेकिन इसका शरीर मजबूत और कसा हुआ होता है.

लैक बंगाल बकरी के छोटे सींग और छोटे पैर पालन में सुविधा देते हैं और इससे बकरियों को संभालना सरल हो जाता है.

बकरे का वजन लगभग 18-20 किलो और मादा बकरी का 15-18 किलो होता है, जिससे मांस की मात्रा और मूल्य दोनों बढ़ते हैं.

यह नस्ल कम निवेश और कम संसाधनों में आसानी से पाली जा सकती है. सीमांत किसान भी इसका पालन कर सकते हैं.

ब्लैक बंगाल बकरी दो साल में तीन बार बच्चों को जन्म देती है, जिससे जल्दी आबादी बढ़ती है और मुनाफा बढ़ता है.

इसका मांस औषधीय गुणों से भरपूर होता है और बाजार में उच्च मूल्य (1000-1200 रुपये प्रति किलो) में बिकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! पशुओं को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें