Photo Credit: Canva
कुछ खास पत्तियां ऐसी हैं, जो बकरियों के लिए सर्दी में टॉनिक का काम करती हैं और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करती हैं.
सर्द मौसम में बकरियों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे वे जल्दी बीमार पड़ती हैं और दूध उत्पादन घट जाता है.
बकरियां गाय-भैंस की तरह भारी भूसा नहीं खातीं. इन्हें पेड़ों की पत्तियां ज्यादा पसंद होती हैं.
बेर की पत्तियां सालभर मिलती हैं, लेकिन ठंड में ये बकरियों के लिए सबसे फायदेमंद होती हैं. इनमें प्राकृतिक ऊर्जा होती है.
पीपल की पत्तियों में हल्की मिठास होती है, जो बकरियों को ठंड में अतिरिक्त एनर्जी देती है और शरीर को गर्म रखती है.
बेर और पीपल की पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व बकरियों की इम्युनिटी बढ़ाते हैं और मौसमी बीमारियों से बचाते हैं.
इन पत्तियों का नियमित सेवन बकरियों के शरीर को मजबूत बनाता है, जिससे सर्दियों में भी दूध की मात्रा बढ़ सकती है.
पत्तियां हमेशा ताजी और साफ दें. ज्यादा या सड़ी हुई पत्तियां नुकसान कर सकती हैं, इसलिए संतुलन बनाए रखना जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.