Photo Credit: Canva
सही आहार और थोड़ी देखभाल से आपकी बकरियां न सिर्फ ज्यादा दूध देंगी, बल्कि सालों तक स्वस्थ रहेंगी.
सिर्फ हरा चारा ही नहीं, बल्कि अनाज, मिनरल्स और साफ पानी बकरियों के बेहतर स्वास्थ्य और दूध उत्पादन के लिए जरूरी हैं.
बकरियां ग्रेजिंग पसंद करती हैं, लेकिन सिर्फ चराई पर निर्भर रहना सही नहीं. दाने और पौष्टिक चारा उनकी डाइट में जरूर जोड़ें.
मक्का, चोकर, दानेदार अनाज और हरे पत्तेदार चारे से दूध की मात्रा और क्वालिटी दोनों में सुधार आता है.
इन दोनों खनिजों से बकरियों की हड्डियां मजबूत होती हैं और दूध उत्पादन बढ़ता है.
अजोला और सतावर जैसे प्राकृतिक सप्लीमेंट्स दूध की मात्रा बढ़ाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता में मदद करते हैं.
अगर बकरियों को पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा तो दूध उत्पादन कम हो जाएगा और उनकी सेहत पर असर पड़ेगा.
बकरियों के रहने की जगह को सूखा और स्वच्छ रखें ताकि वे संक्रमण और बीमारियों से बच सकें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.