PC: Canva
सात दिन के बाद मेमनों को मां से अलग कर दें और दिन में 2-3 बार दूध पिलाएं. इससे उन्हें स्वतंत्र खाने की आदत होती है.
7वें दिन से मेमनों को थोड़ा-थोड़ा “Creep Feed” देना शुरू करें. इससे पाचन क्षमता बढ़ेगी.
मकई 32%, मूंगफली खल्ली 35%, गेहूं चोकर 20%, नमक 0.5% और फिश मील 10% मिलाकर घर पर पौष्टिक दाना तैयार करें.
कभी भी सड़ी-गली, फफूंदी लगी सामग्री न मिलाएं. ऐसा करने से बच्चों को दस्त, बुखार, अपच जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
बकरी के बच्चों को नए आहार की आदत धीरे-धीरे डालें. अचानक नया भोजन देने से पाचन में गड़बड़ी हो सकती है.
स्टार्टर दाना हमेशा सूखी और स्वच्छ जगह पर रखें. इससे संक्रमण से बचाव होता है और बच्चे सुरक्षित रहते हैं.
नया दाना देने पर बच्चे की प्रतिक्रिया जरूर देखें. कोई परेशानी दिखे तो तुरंत रोकें और पशु चिकित्सक की सलाह लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.