PC: Canva
मुर्गियों को खुली जगह पसंद होती है. हर मुर्गी को कम से कम 2-3 वर्ग फुट अंदर और 8-10 वर्ग फुट बाहर घूमने की जगह दें.
मुर्गीघर में ताजी हवा का आवागमन बेहद जरूरी है. नमी जमने से मुर्गियों को सांस से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.
हर 3-4 मुर्गियों के लिए एक अंडा देने का बक्सा बनाएं. बक्से में भूसा या सूखी घास बिछाएं ताकि अंडा सुरक्षित रहे.
मुर्गियां जमीन पर नहीं, ऊंची जगह पर सोती हैं. दीवारों पर लकड़ी की पट्टियां लगाकर बसेरा बनाएं.
कुत्ते, बिल्ली या नेवले जैसे शिकारी जानवर नुकसान पहुंचा सकते हैं. मजबूत तार से मुर्गीघर को चारों तरफ से घेरें.
मुर्गियों को बीमारियों से बचाने के लिए मुर्गीघर रोज साफ करें. फर्श पर समय-समय पर चूना या राख छिड़कें.
गर्मियों में बाड़े को खुला रखें. बारिश से बचाने के लिए बाड़े की छत पक्की या तिरपाल की होनी चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.