Photo Credit: Canva
ब्लैक बंगाल नस्ल भले आकार में छोटी हो, लेकिन प्रजनन क्षमता बेहद तेज होती है. यह साल में कई बच्चे देती है.
इस नस्ल का मांस कोमल और स्वादिष्ट माना जाता है. यही वजह है कि मार्केट में इसके दाम अधिक मिलते हैं.
जो किसान बड़ी नस्ल चाहते हैं, उनके लिए जमुनापारी बकरी परफेक्ट विकल्प है. यह ज्यादा दूध देने वाली होती है.
बरबरी मांस और दूध दोनों के लिए मशहूर है. यह गर्म और सूखा मौसम भी आसानी से झेल लेती है.
ग्रामीण इलाकों में देसी व मिक्स नस्लें इसलिए पसंद की जाती हैं. ये साधारण जंगल का चारा खाकर भी स्वस्थ रहती हैं.
बकरी पालन की खासियत है कि कमाई तीन तरफा होती है दूध, मांस और खाल की लगातार मांग रहती है.
बकरियों की प्रजनन क्षमता ज्यादा होती है. हर साल कई बच्चे होने से नए जानवर जल्दी तैयार होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.