Photo Credit: Canva
लेकिन सही पत्तियां और पौष्टिक आहार खिलाकर सर्दियों में भी उन्हें हेल्दी और उत्पादक रखा जा सकता है.
छोटी कद-काठी और कमजोर इम्युनिटी की वजह से ठंड बकरियों को जल्दी बीमार बना देती है.
गाय-भैंसों की तुलना में बकरियाँ भूसा या भारी चारा कम खाती हैं. वे सालभर पेड़ों की मुलायम पत्तियां खाना पसंद करती हैं.
ग्रामीण इलाकों में मिलने वाले पेड़ों जैसे बेर, नीम और बबूल की पत्तियां बकरियों का मुख्य भोजन बन जाती हैं.
ठंड के मौसम में बकरियां बेर की मीठी पत्तियां बहुत शौक से खाती हैं. इनके सेवन से बकरियों का पाचन बेहतर रहता है.
बेर के अलावा पीपल के पत्तों में भी मिठास होती है, जो बकरियों को आकर्षित करती है.
बेर और पीपल जैसी पत्तियों में मौजूद प्राकृतिक तत्व बकरियों की इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं.
सर्दियों में पत्तियों का सही सेवन न सिर्फ बकरियों को स्वस्थ रखता है, बल्कि उनके दूध की मात्रा भी बढ़ाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.