Photo Credit: Canva
बकरियों के लिए ऐसा शेड बनाएं जिसमें हल्की हवा आती रहे लेकिन ठंडी हवा सीधे न पहुंचे.
सूखा-हरा चारा और दाने-तीनों का संतुलित मिश्रण दें. मकई, बाजरा, सोयाबीन और गुड़ बकरियों को ठंड से बचाती है.
ठंडे पानी से बकरियां कम पीती हैं, जिससे दूध उत्पादन प्रभावित होता है. गुनगुना पानी उनकी सेहत के लिए जरूरी है.
सर्दियों में बकरियों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट उन्हें अंदर से मजबूत बनाए रखते हैं.
खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण और परजीवी नियंत्रण सर्दियों में और भी महत्वपूर्ण है.
बकरियां आपस में सटकर बैठती हैं. उन्हें ऐसे शेड में रखें जहां वे समूह में रह सकें, इससे उनका तापमान संतुलित रहता है.
शेड में नमी, गंदगी या बदबू बीमारियों को बढ़ाती है. रोज शेड साफ करें, बिछावन बदलें और गीले हिस्सों को सूखा रखें.
अगर कोई बकरी उदास, खाना कम खा रही हो या अलग-थलग बैठे, तो तुरंत जांच और इलाज करवाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.