बकरी पालन शुरू करने का सोच रहे हैं? तो सिरोही नस्ल की बकरी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. 

PC: Canva

यह बकरी कम खर्च, हर मौसम में टिकाऊ और दूध व मांस की अच्छी डिमांड की वजह से किसानों के लिए फायदेमंद है.

ये नस्ल हर मौसम में आसानी से टिक जाती है और तेजी से बढ़ती है, जिससे किसानों को स्थायी लाभ मिलता है.

हर 6 महीने में बकरी बच्चे देती है और एक बार में 1 से 2 बच्चे होते हैं, जिससे पालनकर्ता की कमाई दोगुनी हो जाती है.

सिरोही नस्ल के दूध और मांस की हमेशा बाज़ार में अच्छी खासी मांग रहती है, जिससे बिक्री आसान और मुनाफा पक्का होता है.

मात्र 2000 स्क्वायर फीट जगह और 20 बकरा-बकरी से व्यवसाय आसानी से शुरू किया जा सकता है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 4 से 5 लाख रुपए की जरूरत होती है, जो बाद में बढ़िया रिटर्न में बदलती है.

एक बकरी-बकरा 15-20 हजार में खरीदा जा सकता है. सही देखभाल के बाद इनकी कीमत 30 से 40 हजार तक पहुंचती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरियों के लिए सुपरफूड से कम नहीं ये मिक्सचर!