बकरियों का पेट बहुत संवेदनशील होता है, इसलिए उन्हें उचित भोजन देना बेहद जरूरी है.

PC: Canva

गर्मियों में ज्यादा गीला या रसीला चारा पेट फूलने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.

जरूरत से ज्यादा अनाज बकरियों के संवेदनशील पेट के लिए ठीक नहीं.

बकरियां शाकाहारी होती हैं, इसलिए मांस, अंडे, मक्खन और कुत्ते-बिल्ली का खाना नहीं दें.

चॉकलेट, साइट्रस, एवोकैडो, प्याज और लहसुन बकरियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

किसी भी चरागाह या जंगली पौधे को खिलाने से पहले उसकी जांच करें कि वह बकरी के लिए सुरक्षित है या नहीं.

एल्डर, रोडोडेंड्रोन, लॉरेल, प्रिवेट, डेल्फीनियम, फॉक्सग्लोव और हेमलॉक जैसी पौधें बकरियों के लिए हानिकारक है.

घास, चारा, सूखा चारा, अनाज और दालें, बरसात में अमरुद, नीम और मोरिंगा की पत्तियां सबसे सुरक्षित भोजन है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ₹15,000 से कम में शुरू करें देसी मुर्गी पालन, यहां जानें