इस मच्छर के काटने से बकरियों की हो रही है मौत! बचाव के लिए  करें ये काम

Photo Credit: Canva

इन दिनों बकरियों पर ब्लू टंग (नीली जीभ) नाम की बीमारी का कहर टूट रहा है.

 यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर सही समय पर ध्यान न दिया जाए, तो बाड़े की 30 से 40 प्रतिशत बकरियां दम तोड़ देती हैं.

 सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस जानलेवा बीमारी को फैलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक छोटा सा मच्छर है.

ब्लू टंग  कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है जो एक बकरी के पास बैठने से दूसरी को हो जाए.

 बल्कि इसे क्यूलिकोइड्स नाम का एक छोटा मच्छर फैलाता है. यह मच्छर जब किसी बीमार जानवर को काटता है.

फिर वही मच्छर किसी तंदुरुस्त बकरी को काट लेता है, तो वायरस उसके शरीर में पहुंच जाता है.

अक्सर जल-जमाव वाली जगहों और गंदगी वाले बाड़ों में ये मच्छर पनपते हैं और रात के अंधेरे में बकरियों का शिकार करते हैं.

अगर आपको किसी भी बकरी में लक्षण  दिखें, तो सबसे पहले उसे बाकी स्वस्थ बकरियों से अलग कर दें.

खुद डॉक्टर बनने के बजाय तुरंत नजदीकी पशु अस्पताल से संपर्क करें.

 साथ ही, समय पर टीकाकरण (Vaccination) करवाना ही इस बीमारी से बचने का सबसे पक्का रास्ता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: अपनाएं बकरी-मुर्गी पालन का ये देसी फॉर्मूला, होगी बंपर कमाई