सोना सिर्फ गहना नहीं, बल्कि हर परिवार की भावनाओं और सुरक्षित भविष्य से जुड़ा निवेश है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन जरा-सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को नुकसान पहुंचा सकती है. 

BIS हॉलमार्क सरकार की शुद्धता की गारंटी है. बिना हॉलमार्क का सोना खरीदना जोखिम भरा होता है.

खरे सोने पर BIS का त्रिकोण लोगो, शुद्धता का अंक (जैसे 916) और 6 अंकों का HUID नंबर होता है. 

24 कैरेट सबसे शुद्ध लेकिन नरम होता है. ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट सबसे बेहतर माना जाता है.

हमेशा नामी और BIS से पंजीकृत ज्वेलर को चुनें. अनजान या सस्ती दुकान से सोना खरीदना भविष्य में नुकसान दे सकता है.

सोने की कीमत के अलावा मेकिंग चार्ज भी लिया जाता है, जो 5% से 20% तक हो सकता है.

बिल में वजन, कैरेट, HUID नंबर, मेकिंग चार्ज और GST साफ लिखा होना चाहिए. 

दुकान पर कैरेट मीटर से सोने की जांच करवाएं. चाहें तो BIS Care ऐप से HUID नंबर वेरिफाई कर लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बार-बार सूख जाता है धनिया? फॉलो करें ये Hacks