PC: Canva
दही में मौजूद नेचुरल एंजाइम्स और प्रॉबायोटिक्स स्कैल्प को शांत करके डैंड्रफ कम करते हैं. हफ्ते में एक बार दही लगाएं.
रातभर भीगी हुई मेथी को पीसकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं. इसका एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को जड़ से खत्म करता है.
गुनगुना नारियल तेल स्कैल्प में गहराई से जाकर नमी बनाए रखता है और डैंड्रफ के साथ खुजली को भी कम करता है.
नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी सिर में लगाएं. यह संक्रमण को रोकता है और डैंड्रफ की समस्या में राहत देता है.
संतरे के छिलकों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं. इसमें मौजूद विटामिन C और नैचुरल एसिड डैंड्रफ घटाता है.
एलोवेरा में एंटीफंगल और सूदिंग गुण होते हैं. इसे सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.
एक भाग विनेगर और एक भाग पानी मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. इसका एसिडिक नेचर pH बैलेंस को सुधारता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.